
घाटशिला:घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को दिनभर मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चली। मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। पुरुषों, महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया। देर शाम तक मतदान केंद्रों से लंबी कतारों की तस्वीरें आती रहीं।
🔹 मतदान शांतिपूर्ण, नहीं हुई कोई बड़ी गड़बड़ी
जिला प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था और लगातार निगरानी के कारण पूरे दिन मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।प्रशासन ने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी, वहीं मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई गई ताकि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे।
🔹 अब EVM सीलिंग की प्रक्रिया जारी
मतदान संपन्न होने के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को सील करने और सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रत्येक बूथ से EVM और वीवीपैट मशीनें निर्वाचन कर्मियों की निगरानी में लाई जा रही हैं, जिन्हें पोलिंग एजेंट्स की उपस्थिति में सील किया जा रहा है।इसके बाद सभी मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच घाटशिला स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा।
🔹 निगरानी में लगे अधिकारी और सुरक्षा बल
EVM सीलिंग की पूरी प्रक्रिया अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियोग्राफ की जा रही है।प्रत्येक मशीन पर संबंधित मतदान केंद्र का विवरण अंकित किया जा रहा है, ताकि गणना के दिन किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, जिसमें पुलिस, केंद्रीय बल और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
