
धनबाद:राजधानी दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद धनबाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए, पुलिस द्वारा पूरे जिले में सघन सर्च और विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर विशेष चौकसी
धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार के सीधे निर्देश पर, बुधवार को झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती गई।मैथन स्थित डीबूडी चेक पोस्ट पर पुलिस ने गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने दोपहिया वाहनों की डिक्की और संबंधित कागजातों को भी खंगाला। जांच में जुटे पुलिसकर्मियों ने बताया कि नियमित चेकिंग के अलावा, दिल्ली ब्लास्ट के बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर यह विशेष जांच अभियान जारी है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने जारी किए कड़े निर्देश
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी रणनीति साझा की।दिल्ली ब्लास्ट के बाद प्राप्त निर्देशों के आलोक में, जिले के तमाम थाना प्रभारियों, डीएसपी और ट्रैफिक पुलिस को विशेष चौकसी और सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।”जिले के तमाम होटल, लॉज और रैन बसेरों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत पहचान की जा सके। सार्वजनिक स्थलों पर लंबे समय से पार्क किए गए वाहनों की जांच कर उन्हें तुरंत वहां से हटाने का निर्देश दिया गया है। पूरे जिले में विशेष वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।धनबाद पुलिस की यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने और सीमावर्ती इलाकों में असामाजिक तत्वों की घुसपैठ को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
