
पटना।तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना साहिब गुरुद्वारा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां अपनी सेवा दे रहे एक सेवादार को लड़कियों और महिलाओं का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। बाहर से आए संगत के लोगों ने सेवादार की जमकर पिटाई की और उसे उठक-बैठक कराकर प्रबंधन कमेटी को सौंप दिया। प्रबंधन कमेटी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सेवादार को सस्पेंड कर दिया है।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो के माध्यम से सामने आई है, जिसमें संगत के लोगों को सेवादार को सजा देते हुए साफ देखा जा सकता है।प्रबंधन कमेटी के दलजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सेवादार संता सिंह गुरुद्वारे में अपनी सेवा पर उपस्थित था। इसी दौरान बाहर से आई एक संगत तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा का भ्रमण कर रही थी।संगत के भ्रमण के दौरान, सेवादार संता सिंह ने चुपके से लड़कियों और महिलाओं का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जैसे ही संगत के लोगों को इस हरकत की भनक लगी, उन्होंने सेवादार को मौके पर ही पकड़ लिया और गुस्से में आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे उठक-बैठक कराकर सजा दी गई और फिर प्रबंधन कमेटी को सौंप दिया गया।
प्रबंधन कमेटी ने लिया कड़ा एक्शन
सूचना मिलने के बाद पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब की प्रबंधन कमेटी ने तत्काल बैठक कर इस मामले में कड़ा निर्णय लिया।कमेटी ने आपसी सहमति के बाद सेवादार संता सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने स्पष्ट किया कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब में किसी भी तरह की गलत हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह गुरु साहब का अपमान है।प्रबंधन कमेटी ने संता सिंह द्वारा किए गए कार्य को काफी निंदनीय बताया और कहा कि वे ऐसे काम का कभी समर्थन नहीं करेंगे।उन्होंने जोर देकर कहा कि बाहर से आने वाले संगत उनके अतिथि होते हैं, और अतिथियों के साथ गलत व्यवहार करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
