
जमशेदपुर:भारत की जनगणना 2027 के प्री-टेस्ट की तैयारियों को लेकर जमशेदपुर नगर निगम पूरी तरह से जुट गया है। इसी क्रम में, उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार सभी पर्यवेक्षकों के साथ जनगणना कार्यों की प्रगति एवं समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
जिओ टैग कार्य 14 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश
यह प्री-टेस्ट मकानों एवं भवनों के सूचीकरण और गणना के लिए नगर निगम के चयनित तीन वार्ड क्षेत्रों में किया जा रहा है। बैठक में उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कड़े निर्देश दिए। हाउसिंग जिओ टैग का कार्य 14 नवंबर तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। पर्यवेक्षकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि इन्यूमरेटर ब्लॉक क्षेत्र में कोई भी घर न छूटे।
कार्यप्रणाली और पर्यवेक्षकों की भूमिका
बैठक में चार्ज पदाधिकारी श्री चंदन कुमार भी उपस्थित रहे। पर्यवेक्षकों को ईबी के लेआउट मैप के अनुसार आवंटित क्षेत्र में कार्य करने को कहा गया।पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे मार्किंग किए गए ईबी क्षेत्र में, प्रगणकों को प्रत्येक घर का जिओ टैग करने का कार्य पूर्ण कराएं। प्रगणक जिस क्षेत्र में जनगणना का कार्य आरंभ करते हुए मकान का जिओ टैग करने का कार्य कर रहे हैं, उन क्षेत्रों में सभी पर्यवेक्षकों को उनके साथ रहने का निर्देश दिया गया।इल्यूमिनेटर ब्लॉक के अनुसार सही ढंग से गणना करने और सभी मकानों में क्रम संख्या मार्कर से अंकित करने का निर्देश दिया गया, साथ ही प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया।इस बैठक का उद्देश्य जनगणना कार्य को त्रुटि रहित और समय पर पूरा करना था ताकि मुख्य जनगणना के लिए सही आधार तैयार हो सके।
बैठक में उपस्थिति
इस अवसर पर पर्यवेक्षक निर्मल कुमार, सुजीत कुमार, जितेंद्र सोरेन, संजय कुमार, विकास कुमार, रोहित एक्का, राजू टुडू, उत्तम कुमार, गुलाम सरवर अंसारी और जनगणना कार्य निदेशालय के पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार और श्री सकलदेव आदि उपस्थित थे।
