
जमशेदपुर/घाटशिला।45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना लगातार जारी है। पाँचवें राउंड (Round-05) के परिणाम आ गए हैं, जिसमें झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने भाजपा के बाबूलाल सोरेन पर अपनी बढ़त को और बढ़ा लिया है।मतगणना जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के काउटिंग हॉल में कड़ी सुरक्षा के बीच की जा रही है।
राउंड 05 : प्रत्याशियों को प्राप्त कुल मत
1 सोमेश चंद्र सोरेन झामुमो 23,898
2 बाबूलाल सोरेन भाजपा 16,794
3 रामदास मुर्मू जेएलकेएम 5,652
4 डॉ. श्रीलाल किस्कू निर्दलीय 379
5 मनसा राम हांसदा निर्दलीय 331
6 विकास हेम्ब्रम निर्दलीय 236
7 पंचानन सोरेन भारत आदिवासी पार्टी (BAP) 203
8 मनोज कुमार सिंह निर्दलीय 123
9 पार्वती हांसदा पीपीआई (डेमोक्रेटिक) 89
10 रामकृष्ण कांति माहली निर्दलीय 76
11 नारायण सिंह निर्दलीय 70
12 परमेश्वर टुडू निर्दलीय 53
13 बसंत कुमार तोपनो निर्दलीय 37
14 NOTA — 712
झामुमो की बढ़त में और बढ़ोतरी
राउंड 05 के बाद झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन को 23,898 मत मिले हैं।भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 16,794 मत प्राप्त हुए हैं।इस राउंड के बाद झामुमो की कुल बढ़त 7,100 से अधिक मतों की हो चुकी है।
अन्य उम्मीदवारों का प्रदर्शन कमजोर
जेएलकेएम के रामदास मुर्मू 5,652 मतों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।बाकी सभी निर्दलीय उम्मीदवारों के मत 40 से 350 के बीच रहे।नोटा को अब तक 712 मत मिले हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में असंतोष का संकेत माना जा रहा है।
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा और निगरानी
मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है ,सीसीटीवी व वेबकास्टिंग से हर टेबल पर निगरानी की जा रही है ,काउंटिंग एजेंटों की उपस्थिति में हर राउंड का इवीएम डेटा मिलान साथ ही मीडिया को निर्धारित क्षेत्र से ही कवर करने की अनुमति दी गई है
अब तक पाँच राउंड पूरे — आगे के राउंड निर्णायक
कुल 15 राउंड की गिनती होनी है।पाँचवें राउंड के नतीजों ने मुकाबले का रुझान एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है, जहाँ झामुमो लगातार मजबूत स्थिति में है।
