जमशेदपुर/घाटशिला।45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की छठे राउंड (Round-06) की मतगणना पूरी हो गई है।अब तक के रुझानों में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पर अपनी बढ़त बनाए रखी है।मतगणना जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच जारी है।
राउंड 06 : प्रत्याशियों को प्राप्त कुल मत
1 सोमेश चंद्र सोरेन झामुमो 27,467
2 बाबूलाल सोरेन भाजपा 21,250
3 रामदास मुर्मू जेएलकेएम 6,061
4 डॉ. श्रीलाल किस्कू निर्दलीय 431
5 मनसा राम हांसदा निर्दलीय 394
6 विकास हेम्ब्रम निर्दलीय 264
7 पंचानन सोरेन भारत आदिवासी पार्टी (BAP) 239
8 मनोज कुमार सिंह निर्दलीय 137
9 पार्वती हांसदा पीपुल्स पार्टी (डेमोक्रेटिक) 106
10 रामकृष्ण कांति माहली निर्दलीय 85
11 नारायण सिंह निर्दलीय 76
12 परमेश्वर टुडू निर्दलीय 59
13 बसंत कुमार तोपनो निर्दलीय 43
14 NOTA — 827
झामुमो की बढ़त और मजबूत
राउंड 06 के बाद झामुमो को 27,467 मत और भाजपा को 21,250 मत मिले हैइस प्रकार झामुमो प्रत्याशी की बढ़त 6,200 से अधिक मतों की हो चुकी है, जो उनके पक्ष में मजबूत संकेत है।
अन्य दलों और निर्दलीयों को मामूली मत
जेएलकेएम के रामदास मुर्मू 6,061 मत के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।बाकी निर्दलीय उम्मीदवारों के मतों में हल्की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह चुनावी गणित पर प्रभावी नहीं है।नोटा को 827 मत मिले हैं, जो अब तक के राउंड्स में बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अब तक 6 राउंड पूरे — आगे के राउंड बेहद महत्वपूर्ण
कुल 15 राउंड की गिनती होनी है।छठे राउंड के बाद राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है, वहीं समर्थकों की नजरें अगले राउंड्स पर टिकी हैं।
