
घाटशिला। 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का 18वाँ राउंड पूरा हो गया है। परिणामों के अनुसार झामुमो (जेएमएम) उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन भारी बढ़त बनाए हुए हैं और उनके मतों में निरंतर बढ़ोतरी जारी है।
जेएमएम की बढ़त 34,648 मतों पर स्थिर
18वें राउंड तक झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को 94,351 मत मिले हैं।भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को अब तक 59,703 वोट प्राप्त हुए हैं।दोनों उम्मीदवारों के बीच अंतर अब 34,648 मतों का है, जो इस उपचुनाव में झामुमो के मजबूत स्थिति को दर्शाता है।
जेएलकेएम के रामदास मुर्मू तीसरे स्थान पर
जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को कुल 11,330 मत मिले हैं, और वे तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।अन्य सभी उम्मीदवारों की स्थिति बहुत पीछे है और मुकाबला मुख्य रूप से जेएमएम बनाम भाजपा में सिमट चुका है।
अन्य प्रत्याशियों को मिले मत
पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) – 953
पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) – 349
नारायण सिंह, निर्दलीय – 187
परमेश्वर टुडू, निर्दलीय – 140
बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय – 122
मनसा राम हांसदा, निर्दलीय – 863
मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय – 348
रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय – 299
विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय – 876
डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय – 1,395
नोटा की संख्या 2,560 पर पहुँची
अब तक 2,560 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना है, जो पिछले राउंड की तुलना में थोड़ा बढ़ा हुआ है।
जेएमएम समर्थकों में बढ़ती उम्मीदें, भाजपा अभी भी दौड़ में
लगातार बढ़त के साथ जेएमएम कैंप में उत्साह का माहौल है।भाजपा की ओर से अभी भी आगे के राउंड में अंतर कम होने की उम्मीद जताई जा रही है, हालांकि अंतर काफ़ी बढ़ चुका है।
आगे के राउंड होंगे निर्णायक
18 राउंड पूरे होने के बाद अब मतगणना निर्णायक चरण में पहुँच चुकी है।अंतिम परिणाम किसके पक्ष में जाएगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
