
रांची।राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे का खुलासा हुआ। डैम से तीन पुलिसकर्मियों के शव बरामद किए गए, जिससे पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों में जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज के दो बॉडीगार्ड—उपेंद्र कुमार सिंह और रॉबिन कुजूर—के अलावा एक सरकारी चालक शामिल है। चालक की पहचान की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
देर रात अनियंत्रित कार डैम में गिरने की आशंका
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि देर रात सवार लोग किसी कारणवश डैम की ओर आए थे और रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर डैम में गिर गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटनास्थल से पुलिस ने दो हथियार और दुर्घटनाग्रस्त कार बरामद की है, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, शवों को निकाला बाहर
शनिवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर नगड़ी थाना पुलिस तुरंत डैम पहुंची और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि कार में चार लोग होने की संभावना है और चौथे व्यक्ति की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। डैम में सर्च ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त गोताखोरों को लगाया गया है।
क्यों पहुंचे थे डैम? कई सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों पुलिसकर्मी और चालक रात में किस उद्देश्य से इस इलाके में आए थे और कैसे उनकी कार डैम में गिरी।जांच टीम घटनास्थल से मिले साक्ष्यों का विश्लेषण कर दुर्घटना के कारणों को स्पष्ट करने में जुटी है।
।
