
जमशेदपुर।शहर के प्रतिष्ठित एवं पुराने शिक्षण संस्थानों में शुमार करीम्स ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी सैयद शफीक एजाज की पुण्यतिथि शनिवार को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों, कर्मचारियों, मैनेजमेंट सदस्यों और शहर की कई नामी शिक्षाविदों ने सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कब्रिस्तान में बड़ी संख्या में लोगों ने दी श्रद्धांजलि, फातिहा पढ़ी गई
सुबह बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान पहुंचे और सैयद शफीक एजाज की कब्र पर फातिहा पढ़कर उन्हें याद किया।इस दौरान हाफिज वलीउल्लाह कासमी की अगुवाई में दिवंगत आत्मा की शांति, ट्रस्ट की प्रगति, विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य तथा झारखंड राज्य की सुरक्षा एवं विकास के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं।
सुबह कुरानख्वानी का आयोजन, तिलावत से गूंजा परिसर
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:00 बजे कुरानख्वानी से हुई, जिसमें कुरान शरीफ की तिलावत की गई। इस धार्मिक आयोजन में ट्रस्ट के शिक्षकों, कर्मचारियों और कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और दिवंगत ट्रस्टी को याद किया।
ट्रस्ट के प्रबंधकों और शहर के शिक्षाविदों ने जताई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में ट्रस्ट के वर्तमान ट्रस्टी सैयद अशफाक करीम,कर्नल रफी शेख,डॉ. मोहम्मद जकारिया,सैयद मंसूर अली,एस.के. हलीम,डॉ. हसन इमाम,प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाजसहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।सभी ने सैयद शफीक एजाज के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो नींव रखी, वह आज भी समाज को मजबूत आधार प्रदान कर रही है।
