
पटना: पटना जिले के बख्तियारपुर और अथमलगोला थाना क्षेत्र की सीमा पर नाव से पार होने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना रानीसराय जहाज घाट गंगा नदी के तट पर हुई।
नाव पार करने को लेकर शुरू हुआ विवाद
विवाद की शुरुआत रानीसराय जहाज घाट पर नाव से पार होने को लेकर हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। नाव से पार होने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से कुल चार लोग जख्मी हो गए। मारपीट के दौरान कुछ लोग एक युवक को खदेड़ते हुए पास के अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा तक पहुंच गए।
पुलिस की मौजूदगी में बढ़ा तनाव, करनी पड़ी फायरिंग
सबनीमा गांव में पहले से ही अथमलगोला थानाध्यक्ष किसी अन्य मामले की जाँच के लिए मौजूद थे। जब हिंसक भीड़ वहां पहुंची, तो स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई। स्थिति की गंभीरता और हिंसक टकराव को देखते हुए, पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस के इस कदम के बाद जाकर मामला शांत हुआ और भीड़ तितर-बितर हुई। फायरिंग के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अब पूरे मामले की जाँच कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इस विवाद के पीछे सिर्फ नाव पार करने का मामला था या कोई पुरानी रंजिश भी शामिल थी।
