जामताड़ा: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दो करोड़ की सड़क परियोजना का किया शिलान्यास, आदिवासी क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सुविधा

Spread the love

झारखण्ड :जामताड़ा जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र में सोमवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास किया। यह सड़क पिछले कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों की प्रमुख मांग रही है।सड़क बनने के बाद इलाके के हजारों आदिवासी परिवारों को न केवल आवागमन में आसानी होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और दैनिक जरूरतों की उपलब्धता भी बेहतर होगी।

“मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता” — मंत्री अंसारी

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर काम कर रही है।उन्होंने कहा—“हमारा लक्ष्य है कि राज्य के हर क्षेत्र में बेहतर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। यह सड़क दिवंगत ओपिन दास को समर्पित है। उन्होंने इस मांग को कई बार मजबूती से उठाया था।”मंत्री ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और लंबे समय से हो रही परेशानी दूर होगी।

सऊदी अरब में बस दुर्घटना पर मंत्री ने जताया गहरा शोक

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री अंसारी ने सऊदी अरब में मक्का से मदीना उमरा जा रहे हज यात्रियों की बस दुर्घटना पर भी गहरा दुख व्यक्त किया। इस हादसे में 42 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।हज कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मंत्री ने कहा—“यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूँ और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं झारखंड के कोई यात्री इस हादसे का हिस्सा तो नहीं थे।”उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी संवेदना व्यक्त की और दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

दिवंगत परिवारों के प्रति संवेदना और दुख-साझेदारी

मंत्री ने कहा कि वे पीड़ित परिजनों के साथ पूरी संवेदना रखते हैं और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं।उन्होंने लिखा—“इस दर्दनाक दुर्घटना ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है। दिवंगतों की आत्मा को शांति मिले और भगवान परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें।”

More From Author

पटना: दो गुटों के हिंसक संघर्ष में पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग, नाव विवाद में शुरू हुई मारपीट; 3 गिरफ्तार

जमशेदपुर में सर्दियों का प्राकृतिक उत्सव: डैम और नदियों पर प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से बढ़ी रौनक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.