
जमशेदपुर:समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आधारभूत संरचना निर्माण, बुनियादी सुविधाओं के विकास, कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति तथा विभागों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि विभागीय तालमेल की कमी से योजनाओं में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनता को समय पर लाभ मिल सके।
वनवासियों को सामुदायिक वन पट्टा दिलाने हेतु विशेष पहल
बैठक में कल्याण विभाग से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने वन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सामुदायिक वन पट्टा का अधिकार दिलाने के लिए अंचलाधिकारियों को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवेदन सृजित कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जिला स्तरीय समिति को अनुशंसा भेजी जाए।साथ ही, छात्रों की छात्रवृत्ति से जुड़े आवेदनों को ई-कल्याण पोर्टल पर समय पर निष्पादित करने तथा धुमकुड़िया निर्माण, जाहेरस्थान घेराबंदी जैसे कार्यों के लिए भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया।
मईया सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन तेज करने का आदेश
उपायुक्त ने मईया सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन तेजी से पूरा करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि सत्यापन उपरांत अयोग्य, मृत अथवा गैर-स्थानीय लाभुकों की रिपोर्ट तुरंत जिला कार्यालय को भेजी जाए।तकनीकी त्रुटियों के कारण योजना से वंचित लाभुकों की समस्याओं के समाधान हेतु बैंक, प्रज्ञा केंद्र संचालकों एवं वीएलई को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करने का आदेश भी दिया गया।
स्कूलों में आधार पंजीकरण, बैंक खाता व स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने पर जोर
शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि वे अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सभी छात्रों का बैंक खाता खोलने, आधार पंजीकरण, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं हेल्थ कार्ड निर्माण का कार्य तेज करें।उपायुक्त ने बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधार के लिए चिन्हित विद्यालयों में टैग किए गए अधिकारियों को हर 10 दिन पर विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु कदम उठाने को कहा।
चोरी-तोड़फोड़ की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई का निर्देश
बीपीएम बर्मा माईन्स (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय) एवं जमशेदपुर उच्च विद्यालय बिष्टूपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी-तोड़फोड़ की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि थाना स्तर पर आरोपितों की पहचान कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष बल
उपायुक्त ने स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पेयजल व अन्य निर्माण कार्यों में लगी अभियांत्रिकी शाखाओं को गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा समय सीमा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग परियोजना स्थल का नियमित निरीक्षण करें और प्रत्येक निर्माण स्थल पर योजना का क्यूआर कोड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जाए।
21 नवंबर से 15 दिसंबर तक ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान
आगामी सरकार आपके द्वार अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों का आयोजन निर्देशानुसार किया जाए।उन्होंने कहा कि शिविरों की जानकारी आम जनता व जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई जाए और शिविर के दौरान प्राप्त प्रत्येक आवेदन को पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। साथ ही, निष्पादन योग्य आवेदनों का अधिकतम संभव त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कई विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, डीटीओ, डीएमसी जेएनएसी, एसडीओ, डीपीआरओ, डीसीएलआर, प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ सहित विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
