
गिरिडीह ।टुंडी हाट बाजार में सब्जी बेचने जा रहे दो युवकों का ऑटो ताराटांड के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में कोलडीहा नया मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अरमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पड़ोसी मोहम्मद राजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में मातम और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कुत्ता आने से बिगड़ा ऑटो का संतुलन, सड़क किनारे पलटा वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक प्रतिदिन की तरह गिरिडीह हटिया से सब्जी लेकर टुंडी बाजार जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक ऑटो के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते से बचने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सड़क किनारे पलट गया, जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।स्थानीय लोगों और ताराटांड थाना पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अरमान को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मोहम्मद राजा को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।
इकलौते कमाऊ बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक अरमान, मोहम्मद रफीक का इकलौता पुत्र था। घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य होने के कारण उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।
वह पीछे बुजुर्ग माता-पिता और तीन बहनों को छोड़ गया है। घर में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोग भी इस हादसे से गमगीन हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
ताराटांड थाना पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुत्ते को बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना हुई, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
