Jamshedpur:मेंस यूनियन का टाटानगर और आदित्यपुर लॉबी पर प्रदर्शन

Spread the love

जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत रेल कर्मचारियों की लगातार बढ़ती समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर रेलवे मेंस यूनियन ने आज टाटानगर और आदित्यपुर लॉबी में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यूनियन के जोनल पदाधिकारी शिवजी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी शामिल हुए।

कर्मचारियों ने उठाई कई गंभीर समस्याएँ

धरना स्थल पर यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सुविधाओं की कमी,आवासीय क्षेत्रों में साफ-सफाई और रखरखाव की समस्या,समय पर चिकित्सा सुविधाएँ न मिलना जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कर्मचारियों ने कहा कि रेलवे जितना महत्वपूर्ण काम उनसे लेता है, उतना ही जरूरी है कि उनकी बुनियादी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए।

अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन

धरना के बाद मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों को समस्याओं का विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने स्पष्ट कहा कि यदि समय पर समाधान नहीं होता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।जोनल पदाधिकारी शिवजी शर्मा ने मांग की कि कर्मचारियों की कार्यस्थल की परेशानियों को तुरंत दूर किया जाए,आवासीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएँ बहाल की जाएँ,अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जाए।उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारी निरंतर रेल संचालन और जनता की सेवा में लगे हैं, इसलिए उनका अधिकार है कि उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक माहौल मिले।

आंदोलन आगे भी जारी रहेगा

मेंस यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि रेलवे प्रशासन अब भी कर्मचारियों की समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखाता, तो आने वाले दिनों में आंदोलन चरणबद्ध तरीके से और व्यापक स्वरूप में चलाया जाएगा।

More From Author

टाटा कंपनी के संवेदक पर मजदूरों को बिना कारण हटाने का आरोप:यूथ इंटक ने उप श्रमायुक्त से की मुलाकात, मजदूरों को न्याय दिलाने की उठाई मांग

Jamshedpur:टेल्को में छेड़खानी के विरोध पर परिवार पर चापड़ से हमला,मां-बेटे गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.