
जमशेदपुर। टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़िया पार्क के पास सोमवार शाम एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को इतना महंगा पड़ गया कि आरोपियों ने मिलकर उन पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया।
कैसे हुई घटना,जाने ?
जानकारी के अनुसार, नंदिनी सिंह के साथ बीते दिनों से कुछ युवक छेड़खानी कर रहे थे। सोमवार को नंदिनी ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों रोहित और रौशन ने अपने करीब 8–10 साथियों के साथ मिलकर परिवार पर हमला बोल दिया।हमलावरों के पास चापड़ समेत धारदार हथियार थे। आरोपियों ने अचानक से हमला कर दिया जिस वजह से परिवार के सदस्य संभाल नहीं पाए ।
तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
हमले में नंदिनी सिंह को हल्की चोटें आई, उनके भाई अनिकेत कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हुए।उनकी मां शोभा देवी को भी गहरी चोटें आईं।घायलों को तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां अनिकेत और शोभा देवी का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
पहले भी कर चुके है छेड़खानी
परिवार ने बताया कि करीब आठ महीने पहले भी इसी तरह की छेड़खानी और धमकी की घटना हुई थी। शिकायत के बावजूद आरोपियों का साहस कम नहीं हुआ और अब उन्होंने खुलेआम हमला कर दिया।
पुलिस सक्रिय, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने स्थानिय लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान की पुष्टि की है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।टेल्को पुलिस का कहना है कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है और सभी अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।चिड़िया पार्क क्षेत्र में हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
