
जमशेदपुर।बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के निक्को पार्क गेट के पास मंगलवार को अचानक हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला ने खुलेआम एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। कुछ ही मिनटों में मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए।
दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास करने का आरोप
पीड़ित महिला का आरोप है कि युवक उसके दुकान में चोरी करने के इरादे से घुसा था। दुकान में मौजूद उसके बच्चे ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि बच्चे के साथ मारपीट भी कर दी। यह बात मालूम होते ही महिला गुस्से में मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।
घटना स्थल पर भीड़ जुटी, अफरा-तफरी का माहौल
महिला द्वारा युवक की पिटाई होते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, जबकि कई लोग घटना का वीडियो बनाते नजर आए। इस दौरान निक्को पार्क गेट के पास कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
बिस्टुपुर पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही बिस्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने महिला और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
