
जमशेदपुर।जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अपराध करने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को दबोच लिया। पकड़े गए अपराधियों में एक कुख्यात और वांछित अपराधी सैय्यद अजहर इमाम भी शामिल है, जिसके खिलाफ कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।
काली मंदिर के पास बना रहे थे अपराध की योजना
सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गोविंदपुर के काली मंदिर के पास कुछ युवक किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सैय्यद अजहर इमाम, मोहम्मद असदुल्लाह और समीर खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
हथियार और चोरी के सामान बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई आपत्तिजनक एवं चोरी के सामान बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं—एक देसी कट्टा,एक जिंदा गोली,सोने-चांदी के आभूषण,3,000 रुपये नकद।पुलिस का कहना है कि बरामद सामान विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं से जुड़े हो सकते हैं।
कुख्यात अपराधी है सैय्यद अजहर इमाम
जांच में पता चला है कि सैय्यद अजहर इमाम एक कुख्यात अपराधी है।उस पर 11 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।वर्तमान में वह 5 मामलों में पुलिस को वांछित था।पुलिस का मानना है कि तीनों आरोपी मिलकर क्षेत्र में बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।सिटी एसपी ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है और इनसे जुड़े अन्य आपराधिक नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है।
