
जमशेदपुर।बिरसा नगर थाना क्षेत्र में 10 नवंबर को हुई चर्चित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की बड़ी रकम और हथियार सहित कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं।
अजीत बेहरा था लूट का मास्टरमाइंड
सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अजीत बेहरा और बाबू सरदार उर्फ नेपु शामिल हैं।जांच में सामने आया है कि लूट की साजिश का मास्टरमाइंड खुद अजीत बेहरा ही था, जो विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कंपनी में ही कार्यरत था।अजीत का पुराना आपराधिक इतिहास भी पुलिस ने पुष्टि किया है।उसने चार साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी।पुलिस ने उसके एक और साथी को पकड़ लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
₹1.23 लाख सहित हथियार बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किए ₹1,23,000 नकद,एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक स्कूटी,एक हेलमेट,लूट के पैसे से खरीदा गया मोबाइल फोन।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लूट की कुल राशि करीब ₹4.5 लाख के आसपास थी, न कि ₹10.25 लाख जैसा कि पहले बताया जा रहा था।
दो आरोपी अभी भी फरार
सिटी एसपी ने बताया कि बाकी दो अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।पुलिस जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ने का दावा कर रही है।
