
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जीटी रोड से सटे सोनतुरपी जंगल की झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान बिहार के खगड़िया निवासी धीरज यादव (36) के रूप में हुई है, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर था।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, शुरू की जांच
जैसे ही सूचना फैली, एसडीपीओ बगोदर–सरिया धनंजय राम और थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानीगंज से बनारस जा रहा था ट्रक
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के अनुसार—मृतक धीरज यादव रानीगंज से बनारस के लिए सरिया (छड़) लोड कर निकला था।शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव देखा और पुलिस को सूचना दी।मौके से ट्रक और उसमें लोड सरिया बरामद कर लिया गया है।
हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार मामला हत्या का लग रहा है।शव की स्थिति और घटनास्थल के हालात संदिग्ध पाए गए हैं।पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
इलाके में डर का माहौल
अचानक मिले शव की खबर से बगोदर इलाके में दहशत फैल गई है।पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
