
जमशेदपुर। टाटानगर राजकीय रेल थाना को मंगलवार को नई थाना प्रभारी मिल गई। तरुणा मिश्रा ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया और इसके साथ ही उन्होंने रेल यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को अपनी प्राथमिकता बताया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
“यात्रियों को बेहतर सेवा देना मेरी पहली जिम्मेदारी” — तरुणा मिश्रा
थाना प्रभारी तरुणा मिश्रा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि—रेल यात्रियों को सुरक्षित माहौल,समय पर सहायता और बेहतर पुलिसिंग सेवा मिल सके।उन्होंने कहा कि रेल थाना क्षेत्र में आने वाली चुनौतियां कम नहीं हैं, लेकिन टीम वर्क के दम पर हर स्थिति से निपटा जाएगा।
चुनौतियों को स्वीकारते हुए कहा — ‘टीमवर्क से मिलेगी सफलता’
तरुणा मिश्रा ने माना कि टाटानगर रेल थाना शहर का सबसे व्यस्त व संवेदनशील थाना है।यहां कई तरह के अपराध और सुरक्षा संबंधी परिस्थितियां उत्पन्न होती रहती हैं।उन्होंने कहा —“चुनौतियां हैं, लेकिन बेहतर तालमेल और सक्रिय पुलिसिंग से सब नियंत्रित होगा।”
रेल संपत्ति की सुरक्षा भी रहेगी प्रमुख जिम्मेदारी
थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है—रेलवे क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर नियंत्रण,यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा,रेलवे की संपत्तियों की संरक्षा।उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन सर्वोपरि
तरुणा मिश्रा ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक और रेल पुलिस प्रशासन द्वारा जो भी जिम्मेदारियां और निर्देश दिए जाएंगे, उनका पूरी निष्ठा से पालन किया जाएगा।उन्होंने स्पष्ट कहा—“मैं हर समय रेल यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर रहूंगी।”
