
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मुख्य गेट के पास बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेने वाले युवकों के दो गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष का एक वीडियो सामने आया है। वायरल फुटेज में कुछ युवक मिलकर एक अन्य युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रशिक्षण के दौरान शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे बॉक्सिंग प्रशिक्षण से जुड़ी है। मारपीट में शामिल सभी युवक बॉक्सिंग प्रैक्टिस के लिए कॉम्प्लेक्स आते हैं। इनमें से कुछ युवक बारीडीह क्षेत्र के हैं, जबकि अन्य कीताडीह क्षेत्र से आते हैं। बताया जाता है कि बॉक्सिंग प्रशिक्षण के दौरान बारीडीह के युवकों द्वारा कीताडीह के कुछ युवकों से मारपीट की गई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था। कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलने के बाद, कीताडीह के युवकों ने मिलकर बारीडीह के एक युवक को घेर लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
मामला पहुंचा बिष्टुपुर थाना
पिटाई की इस घटना के बाद दोनों ही पक्षों के युवक बिष्टुपुर थाना पहुंच गए हैं। दोनों ओर से पुलिस के पास लिखित शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं।
पुलिस का बयान:
बिष्टुपुर पुलिस ने बताया है कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की गहन जाँच की जाएगी। जाँच पूरी होने के बाद, दोषियों के खिलाफ कानूनी और न्यायिक कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
