
जमशेदपुर: झारखंड आगमन पर महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल (झारखंड) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मंडल के सदस्यों ने राज्यपाल का शॉल ओढ़ाकर और संस्था का स्मृति चिह्न भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंडल ने अपने कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ व्यापारियों और नागरिकों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं के निदान के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
व्यापार मंडल ने बताई संगठन की प्राथमिकताएं
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संगठन की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया।मंडल ने विशेष रूप से बताया कि उनकी संस्था में नारी शक्तियों को भी काफी प्राथमिकताएं दी जा रही हैं और वे व्यापार जगत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के समक्ष व्यापारियों और आम नागरिकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपकर दुकानदार भाइयों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द उनके निदान के लिए हस्तक्षेप करने का निवेदन किया। उपाध्यक्ष चंचल भाटिया ने सरकार द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं को जमीनी स्तर पर तेजी से लागू करने और उन्हें लाभान्वित करने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
राज्यपाल से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष :पवन अग्रहरि,उपाध्यक्ष: चंचल भाटिया,महिला मोर्चा अध्यक्ष :सुनीता जायसवाल,उपाध्यक्ष महिला मोर्चा: एकता जायसवाल सहित सागर झा, यश साव, गौतम आखुली एवम् अन्य सदस्य मौजूद थे।राज्यपाल श्री गंगवार ने प्रतिनिधिमंडल की बातें गंभीरता से सुनीं और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
