
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदगोड़ा बाजार में बीती रात अचानक लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया। रात करीब 12 बजे के आसपास लगी इस आग में छह दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं। घटना में लाखों रुपये के सामान के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
रात का समय, बाजार खाली… तब लगी आग
घटना के समय पूरा बाजार बंद था। सभी दुकानदार अपने घर जा चुके थे। स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक दुकानों से धुआं निकलता देख लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी।सूचना मिलते ही आसपास के लोग बचाव कार्य में जुटे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि दुकानें कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में घिर गईं।
चार दमकल की गाड़ियाँ पहुँचीं, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू
स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। करीब चार दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया गया।हालांकि, तब तक छह दुकानें पूरी तरह राख हो चुकी थीं।
“समय पर दमकल पहुँचती तो बच जाती दुकानें” — दुकानदारों का आरोप
सुबह जब दुकानदार मौके पर पहुंचे तो अपना सबकुछ जलता देख उनका गुस्सा फूट पड़ा। कई दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग पर आरोप लगाया कि वे देर से पहुंचे, जिसके कारण नुकसान बढ़ गया।दुकानदारों का कहना है कि यदि दमकल समय पर पहुंचती तो आग को फैलने से रोका जा सकता था और कई दुकानें बच सकती थीं।एक दुकानदार ने कहा—“हमारी मेहनत की कमाई मिनटों में राख हो गई। दमकल समय पर आती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।”
असमाजिक तत्वों पर भी शक, पुलिस जांच में जुटी
दुकानदारों ने आशंका जताई है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई हो सकती है।फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने लगाई।
