गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा: दो युवकों की मौके पर मौतगांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Spread the love

गिरिडीह :जमुआ प्रखंड के पोबी गांव में बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहित तुरी (पिता–बालेश्वर तुरी) और चंदन तुरी (पिता–दिनेश तुरी) के रूप में की गई है। दोनों की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया है।

काम से लौट रहे थे दोनों युवक

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी काम से जमुआ गए हुए थे। रात देर होने पर वे बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे।जब वे पोबी मोड़ के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जोरदार टकरा गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह, 30 फीट दूर गिरे दोनों युवक

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित दोनों युवक करीब 30 फीट दूर जा गिरे।टक्कर की त्रिविता इतनी अधिक थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गांव में छाया मातम, परिजनों का बुरा हाल

घटना की सूचना मिलते ही पूरे पोबी गांव में शोक की लहर दौड़ गई।मृतकों के परिवार के लोग बेसुध होकर रोने-बिलखने लगे।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक मिलनसार थे और गांव में उनकी अच्छी पहचान थी।

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

सूचना मिलने पर जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार के कारण हुए सड़क हादसे का प्रतीत होता है। हालांकि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड कंट्रोल की मांग की

घटना के बाद ग्रामीणों ने इस मार्ग पर आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से स्पीड ब्रेकर व उचित सुरक्षा उपायों की मांग की है।

More From Author

जमशेदपुर:सिदगोड़ा बाजार में देर रात भीषण आग, 6 दुकानें जलकर राख;दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग पर लगाया समय पर नहीं आने का आरोप

झारखंड की आवाज़ को वैश्विक मंच तक ले जाने की ऐतिहासिक पहल,कुणाल षड़ंगी का लंदन–जिनेवा दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.