
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना अंतर्गत छोटा गादड़ा गाँव में सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक जर्जर पक्के भवन में चल रही एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में अवैध शराब तथा उसे बनाने की सामग्री जब्त की।
अवैध शराब बनाने का सामान बरामद
छापेमारी के दौरान टीम को ब्लैक हॉर्स, रॉयल गोल्डकप, आरसी और अन्य ब्रांड की शराब के साथ-साथ बोतलों के ढक्कन, रैपर, खाली बोतलें और निर्माण सामग्री मिली। जब्त किए गए सामान में लगभग 400 लीटर तैयार शराब, 2,685 लीटर विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांड के 1,000 ढक्कन, पाँच बंडल रैपर, पाँच बंडल कार्टन और 10 लीटर कैरेमल शामिल हैं।
आरोपियों की तलाश जारी
उत्पाद विभाग ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियों की पहचान होने के बाद उन पर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस सफल छापेमारी टीम में निरीक्षक रामदास भगत और अन्य अधिकारी शामिल थे।