
जमशेदपुर।जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ओनर्स एसोसिएशन हर साल की तरह इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ शुरू होगा और 19 सितंबर को विसर्जन के साथ समाप्त होगा। सांस्कृतिक संध्या का मुख्य कार्यक्रम 20 सितंबर को होगा, जिसमें भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति देंगी।
मानगो के ट्रांसपोर्ट पार्क में होगा कार्यक्रम
एसोसिएशन के सदस्यों ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि यह सांस्कृतिक संध्या मानगो स्थित ट्रांसपोर्ट पार्क में आयोजित की जाएगी। इसमें दर्शकों के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। एसोसिएशन ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसका आनंद लें। यह आयोजन न केवल पूजा का हिस्सा है, बल्कि शहर के लोगों के लिए मनोरंजन का भी एक अवसर है।