
जमशेदपुर: मानगो में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा NH-33 पर सहारा सिटी के सामने नाला खुदाई का काम चल रहा था, जिसके कारण आज एक बड़ा जल संकट उत्पन्न हो गया। खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन से मानगो जलापूर्ति की मेन पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। यह पाइपलाइन जोन नंबर-1 की 25 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी से जुड़ी है, जिससे करीब 5,000 घरों में जलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।
खुदाई की लापरवाही ने पैदा किया हाहाकार
पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होते ही NH-33 का इलाका पानी के लिए हाहाकार मचाने लगा है। जलापूर्ति बाधित होने से कुमरूम बस्ती, समता नगर, मंगल कॉलोनी, झारखंड बस्ती, परमेश्वर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चंद्रावती नगर और पारडीह का कुछ इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। NHAI द्वारा नाले की खुदाई में बरती गई लापरवाही को इस बड़े हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
विधायक सरयू राय ने दिया सख्त निर्देश
पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत तुरंत मौके पर पहुंचे।संतोष भगत ने मौके की सारी खामियों से तत्काल विधायक सरयू राय को अवगत कराया।विधायक सरयू राय ने इस पर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति को पहले की तरह सुचारू रूप से प्रारंभ करने का निवेदन किया है।
मौके पर मौजूद रहे अधिकारी
सूचना के बाद मानगो नगर निगम और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (PHED) के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।मौके पर मानगो नगर निगम के असिस्टेंट इंजिनियर अमित आनंद और PHED के कर्मचारी उपस्थित रहे, जो मरम्मत कार्य की निगरानी कर रहे हैं।प्रशासन अब क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत में जुट गया है, ताकि भीषण जल संकट से जूझ रहे प्रभावित क्षेत्रों के हजारों निवासियों को जल्द राहत मिल सके।
