
धनबाद: प्रवर्तन निदेशालय ने धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में शुक्रवार सुबह एक बड़ी और व्यापक कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग का कार्य संभालने वाली बहुचर्चित कंपनी देव प्रभा और उसके मालिक एलबी सिंह से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
तड़के सुबह 18 ठिकानों पर दबिश
ईडी ने तड़के सुबह यह कार्रवाई शुरू की, जिससे पूरे धनबाद में हड़कंप मच गया। धनबाद में एलबी सिंह के आवास ‘देव विला’ समेत उनसे जुड़े कुल 18 जगहों पर एक साथ दबिश दी गई। एलबी सिंह के अलावा, दो अन्य कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है।
कोयले के काले कारोबार और अवैध लेनदेन की जाँच
ईडी की यह कार्रवाई कोयला क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं और अवैध धन के लेनदेन से जुड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार, ईडी की यह जांच मुख्य रूप से कोयले के काले कारोबार, अनियमित ठेकों और बड़े पैमाने पर हुए धन के अवैध लेनदेन से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है।
दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त
छापेमारी कार्रवाई के दौरान ईडी के अधिकारियों ने एलबी सिंह और देव प्रभा कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। ईडी ने कई दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन से संबंधित कागजात को अपने कब्जे में लिया है, जिनकी विस्तृत जाँच की जाएगी।ईडी की इस बड़ी कार्रवाई से धनबाद के कोयला और ठेकेदारी जगत में खलबली मची हुई है।
