घाटशिला उपचुनाव: झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन ने ली विधायक पद की शपथ

Spread the love

रांची/घाटशिला: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में बंपर जीत दर्ज करने के बाद आज विधायक के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने शपथ दिलाई।

बंपर जीत के बाद ली शपथ

सोमेश चंद्र सोरेन ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी। सोमेश चंद्र सोरेन ने 38,500 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। सोमेश चंद्र सोरेन झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री और दिवंगत नेता रामदास सोरेन के पुत्र हैं।उन्होंने इस उपचुनाव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘कोल्हान टाइगर’ के नाम से मशहूर चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को परास्त किया।विधायक के रूप में शपथ लेने के बाद सोमेश चंद्र सोरेन अब घाटशिला क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जीत झामुमो के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

More From Author

गढ़वा में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला: प्रेमी से प्यार की सजा ‘मौत’, पिता की पिटाई से बेटी की दर्दनाक मौत; पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव

धनबाद में ईडी का बड़ा छापा: बीसीसीएल के चर्चित ठेकेदार एलबी सिंह के 18 ठिकानों पर हड़कंप, मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला कारोबार की जाँच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.