
गिरिडीह:गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी अंतर्गत वन बीशनपुरा गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत में धान की कटाई कर रहे 50 वर्षीय किसान जागो महतो को जंगली हाथियों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक दो जंगली हाथी खेत में पहुंच गए और किसान को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद हाथियों ने पांव से कुचलकर उनकी जान ले ली।
इलाके में दहशत और आक्रोश, ग्रामीणों ने वन विभाग पर जड़ा लापरवाही का आरोप
घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3–4 दिनों से हाथियों का झुंड इसी क्षेत्र में लगातार देखा जा रहा था। इसकी सूचना कई बार वन विभाग को दी गई, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई।ग्रामीणों ने नाराज होकर बेंगाबाद–चतरो मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सड़क पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा होकर वन विभाग के खिलाफ नारेबाज़ी करते रहे।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, ग्रामीणों को समझाने में जुटे अधिकारी
सड़क जाम की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हाथियों को जल्द ही सुरक्षित क्षेत्र की ओर खदेड़ा जाएगा।
वन विभाग ने मौत की पुष्टि की, मुआवजे की प्रक्रिया शुरू
जमुआ वन क्षेत्र के पदाधिकारी संजय कुमार संत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा।हाथियों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर ले जाने की कार्रवाई जारी है।
