
जमशेदपुर :ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के एनएसएस यूनिट-2 की सेमेस्टर-5 की प्रतिभावान छात्रा मिठू रानी महतो मध्य प्रदेश स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर में आयोजित 10 दिवसीय सेंट्रल जोन प्री-रिपब्लिक डे परेड कैंप में शामिल होकर शनिवार को कॉलेज वापस लौटी।शिविर का आयोजन 5 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक किया गया था, जिसमें देशभर के मध्य क्षेत्र से चयनित एनएसएस स्वयंसेवक शामिल हुए।
राज्य स्तरीय चयन के बाद मिला सेंट्रल ज़ोन कैंप का मौका
मिठू रानी महतो का चयन इस कैंप के लिए 25 सितंबर को रांची स्थित वाई. बी. एन. यूनिवर्सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में हुआ था।राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद मिठू को सेंट्रल ज़ोन स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।
सेंट्रल ज़ोन शिविर में कई गतिविधियों में रही सक्रिय
ग्वालियर में आयोजित इस 10 दिवसीय शिविर के दौरान मिठू ने विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनमें शामिल हैं प्रभात फेरी,व्यायाम और योग,परेड अभ्यास,एनएसएस गीत प्रशिक्षण,बौद्धिक सत्र एवं व्याख्यान,खेल प्रतियोगिताएं,सांस्कृतिक कार्यक्रम,पर्यटन स्थलों का भ्रमण।मिठू महतो ने शिविर अनुभव को “प्रेरणादायक, ऊर्जा से भरपूर, अनुशासित और अविस्मरणीय” बताया।
कॉलेज परिवार ने दी बधाई
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रसेवा की भावना और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं।उन्होंने मिठू को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।एनएसएस यूनिट-2 की प्रोग्राम ऑफिसर एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. सुलेखा कुमारी ने शिविर की तैयारी के दौरान मिठू को निरंतर मार्गदर्शन दिया।पूरा ग्रेजुएट कॉलेज परिवार मिठू रानी महतो की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है।
