
जमशेदपुर में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य के समुद्री जीव कोरल (Coral) की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साकची थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। टीम ने होटल में छापेमारी कर संदिग्ध लोगों को धर दबोचा और उनके कब्जे से कोरल बरामद किया।
गुप्त सूचना पर छापेमारी, चार तस्कर गिरफ्तार
वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि साकची के एक निजी होटल में कुछ लोग दुर्लभ समुद्री जीव कोरल की अवैध खरीद-बिक्री करने वाले हैं। सूचना सत्यापित होने पर विभाग ने साकची पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
करोड़ों में है कोरल की कीमत
बरामद किए गए कोरल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। कोरल की तस्करी को वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत गंभीर अपराध माना जाता है, क्योंकि यह समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र का अत्यंत संवेदनशील और संरक्षित हिस्सा है।वन विभाग की टीम यह जांच कर रही है कि यह कोरल कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई चेन में और कौन–कौन से लोग शामिल हैं।
वन विभाग की पुष्टि, मामले की जांच जारी
वन विभाग ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। पकड़े गए आरोपियों से नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।जल्द ही तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा सकती है।
