
जमशेदपुर:एनआईटी जमशेदपुर में सोमवार को तीसरे इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ऐक्सीलरेशन कॉनक्लेव (IIA Conclave–2025) की तैयारियों को लेकर एक विस्तृत समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थान के साथ-साथ आसपास स्थित विभिन्न तकनीकी संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक में टीबीई (Technical Business Entrepreneurship) के निदेशक प्रो. अमरेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष कॉनक्लेव को लेकर देशभर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। कॉनक्लेव में शामिल होने के लिए अब तक 50 से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनकी समीक्षा प्रक्रिया जारी है। साथ ही, रिक्रूटर्स के लिए स्टॉल और स्थान आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुँच चुकी है।
उद्योग–अकादमिक सहयोग पर जोर
बैठक में डीन (अकादमिक) प्रो. सतीश कुमार ने कहा कि मॉडल प्रतियोगिता के लिए छात्रों से मिल रही प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि उद्योग–अकादमिक सहयोग नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक समस्याओं पर आधारित समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करना और उन्हें पेटेंटिंग प्रक्रिया से परिचित कराना है।
स्टार्टअप्स को ₹50 लाख तक का सहयोग
तकनीकी बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर से जुड़े डॉ. एम. हसन ने बताया कि केंद्र द्वारा चयनित 10 नवाचार समूहों को तीन वर्षों तक तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक चयनित टीम को अनुसंधान और उत्पाद विकास के लिए ₹50 लाख तक की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल क्षेत्र में स्टार्टअप ईकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
स्कूल–कॉलेज स्तर पर बढ़ा उत्साह
समन्वय बैठक में डॉ. दिनेश ने बताया कि विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से छात्रों द्वारा मॉडल प्रतियोगिता के लिए तेजी से पंजीकरण किया जा रहा है। प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा, ताकि युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके।
देश के प्रमुख संस्थान साझेदार
IIA Conclave–2025 में इस वर्ष कई प्रतिष्ठित संस्थान शैक्षणिक साझेदार के रूप में जुड़े हैं।डॉ. तुषार बनर्जी ने बताया कि आईआईटी खड़गपुर,आईआईटी(ISM) धनबाद,वीएनआईटी नागपुर,एनआईटी मिजोरम कॉनक्लेव के शैक्षणिक भागीदारी संस्थान हैं। साथ ही प्रदर्शनी के लिए स्टॉल आवंटन की प्रक्रिया भी चल रही है।
महिला उद्यमिता पर विशेष सत्र
बैठक में डॉ. रश्मि सिन्हा ने घोषणा की कि कॉनक्लेव के दौरान महिला उद्यमिता को समर्पित विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य महिला नवप्रवर्तकों को मंच देना और उन्हें स्टार्टअप एवं उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है।
कई संस्थानों ने दर्ज की उपस्थिति
समन्वय बैठक में अरका जैन यूनिवर्सिटी ,नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी,आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक आदित्यपुर,बेसेट जमशेदपुर,एआई–कबीर पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।वहीं, एनआईटी जमशेदपुर से प्रो. आर.वी. शर्मा, प्रो. के.बी. यादव, डॉ. रामकृष्णा, डॉ. स्वगत डी. साहू और डॉ. रत्नेश मिश्रा शामिल रहे।
