
जमशेदपुर। बिरसानगर थाना क्षेत्र के हूरलुंग में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास (पीएम आवास) के एक भवन से गिरकर ठेकाकर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक पात्रो के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का निवासी था।
मंगलवार सुबह झाड़ियों में मिला शव
घटना बीती रात की बताई जा रही है, लेकिन इसका पता मंगलवार सुबह चला, जब स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन भवन के नीचे झाड़ियों में एक शव देखा। सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची बिरसानगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
काम के दौरान हादसा होने की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीपक पात्रो पीएम आवास परियोजना में ठेकाकर्मी के रूप में कार्यरत था। आशंका जताई जा रही है कि काम के दौरान वह ऊपरी मंजिल से फिसलकर या संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर गया। हालांकि रात में मौजूद अन्य मजदूरों या प्रत्यक्षदर्शियों से विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।दीपक किस परिस्थिति में गिरा?उस समय साइट पर कौन लोग मौजूद थे?सुरक्षा उपकरण उपलब्ध थे या नहीं?इन सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
परिवार और मजदूरों में शोक
दीपक पात्रो की मौत की खबर मिलते ही उसके सहकर्मियों और स्थानीय लोगों में शोक फैल गया। मजदूरों ने बताया कि दीपक कई महीनों से यहां पीएम आवास में निर्माण कार्य कर रहा था और मेहनती व शांत स्वभाव का था।
