टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट में टेक फेस्ट 2025 का भव्य आयोजन, 30 से अधिक संस्थानों ने दिखाया प्रतिभा का दम

Spread the love

जमशेदपुर:टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट, बर्मा माइंस का परिसर मंगलवार को युवाओं की ऊर्जा, तकनीक की चमक और रचनात्मकता के रंगों से सराबोर रहा। बहुप्रतीक्षित टेक फेस्ट 2025 का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया, जिसमें जमशेदपुर और आस-पास के क्षेत्रों के 30 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और आईटीआई संस्थानों ने भाग लेकर अपनी तकनीकी दक्षता और कला का प्रदर्शन किया।

युवाओं को तकनीक और रचनात्मकता से जोड़ने का लक्ष्य

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल तकनीकी प्रदर्शनी तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका फोकस युवाओं में नवाचार, कौशल विकास और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था। फेस्ट में विज्ञान मॉडल, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिकल डिजाइन, मैकेनिकल प्रोजेक्ट, आईटी नवाचार, पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और टेक-आधारित प्रतियोगिताओं का खास आकर्षण देखने को मिला।

ए. कार्तिकेयन ने किया उद्घाटन

टेक फेस्ट 2025 का उद्घाटन त्रिवेणी अर्थ मूवर्स एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मेंटर श्री ए. कार्तिकेयन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक के तेजी से बदलते दौर में युवाओं को नए कौशल सीखने, प्रयोग करने और नवाचार लाने की जरूरत है। उन्होंने युवा प्रतिभाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह

समारोह में टाटा स्टील फाउंडेशन के कैप्टन अमिताभ और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को रचनात्मक सोच, कौशल-आधारित शिक्षा और तकनीकी नवाचार के महत्व पर जोर दिया।कैप्टन अमिताभ ने कहा नई तकनीकें हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को मौके देते हैं कि वे अपने कौशल को निखारें और अपने करियर को नई दिशा दें।

छात्रों में जबरदस्त उत्साह

फेस्ट में छात्रों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।रोबोटिक्स चैलेंज,ऑटोमेशन मॉडल,इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन शोकेस,प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन,टेक क्विज,पोस्टर और मॉडल प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम।इन सभी ने आयोजन स्थल को उत्साह और नवाचार के माहौल से भर दिया। निर्णायक मंडल ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए कई मॉडल और प्रोजेक्ट की सराहना की।

फेस्ट का समापन पुरस्कार वितरण के साथ

कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजकों ने कहा कि आने वाले समय में टेक फेस्ट को और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक युवा अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें।

More From Author

मानगो–पारडीह मुख्य मार्ग बंद करने पर विरोध उग्र, विधायक सरयू राय के समर्थकों ने रोका फ्लाईओवर निर्माण कार्य

बिरसानगर के हूरलुंग में हादसा,निर्माणाधीन पीएम आवास से गिरकर ठेकाकर्मी की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.