
जगन्नाथपुर:जगन्नाथपुर प्रखंड के कूदाहातु पंचायत अंतर्गत बाइसई टोला में मंगलवार सुबह एक जंगली हाथी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जंगल की ओर जाते समय हाथी का शव देखा और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वन विभाग का दल मौके पर तैनात
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के गार्ड (वनरक्षी) घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। हालांकि, खबर लिखे जाने तक वन विभाग के वरीय अधिकारी—जैसे कि आरएफओ या डीएफओ—मौके पर नहीं पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथी की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है, क्योंकि इस इलाके में अक्सर जंगली हाथियों की आवाजाही रहती है।
सम्मानपूर्वक ढका गया हाथी का शव
ग्रामीणों और वनरक्षियों ने मिलकर हाथी के शव को सम्मानपूर्वक ढक दिया है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक रूप से अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी की मौत प्राकृतिक कारणों से हो सकती है, हालांकि विषाक्त भोजन, लड़ाई या बिजली के करंट जैसे कारणों को भी खारिज नहीं किया जा सकता।वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम और वन विभाग की विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा।
ग्रामीणों में चिंता, वन विभाग ने जारी की अपील
घटना के बाद ग्रामीणों में जंगली हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ गई है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल के आसपास भीड़ न लगाएं और जांच में सहयोग करें, ताकि हाथी की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।फिलहाल वन विभाग के गार्ड इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं और वरीय अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। मौत के कारणों को लेकर आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है।
