
चाकुलिया :चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर सोमवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जोड़िशा गांव के पास एक बोलेरो (संख्या JH 05 CV 8706) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। हादसा इतना अचानक हुआ कि कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि बोलेरो में सवार सभी छह युवक सुरक्षित बच गए।
शादी समारोह में जा रहे थे युवक
मिली जानकारी के अनुसार सभी छह युवक जादूगोड़ा से चाकुलिया एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बोलेरो से जा रहे थे। देर रात जब वाहन जोड़िशा गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से एक तेज रफ्तार हाईवा आ गया। टक्कर से बचने की कोशिश में बोलेरो चालक ने वाहन को दाईं ओर मोड़ दिया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत और झाड़ियों में जा उतरा।
गंभीर हादसे से बाल-बाल बचे सभी सवार
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और वाहन में सवार युवकों की मदद की। किस्मत अच्छी रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी युवक सुरक्षित बताए जा रहे हैं, जबकि वाहन को हल्का-फुल्का नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों ने बताया—सड़क पर भारी वाहनों की रफ्तार बनी खतरा
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर रात के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। वे प्रशासन से इस मार्ग पर रात में गश्त और गति नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।फिलहाल इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
