मानगो फ्लाईओवर पर गतिरोध समाप्त: विधायक सरयू राय ने अधिकारियों संग की अहम बैठक, तय हुआ- ‘काम भी चलेगा, रास्ता भी खुला रहेगा’

Spread the love

जमशेदपुर:मानगो में न्यू पुरुलिया रोड फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को लेकर चल रहा राजनीतिक गतिरोध और सड़क जाम की समस्या अब समाप्त हो गई है। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने इस मुद्दे पर सर्किट हाउस में एक अहम बैठक की, जिसमें जिला प्रशासन और नगर निकाय के अधिकारियों के साथ मिलकर सुलह का रास्ता निकाला गया।

अधिकारियों के साथ बनी सहमति

बैठक में सब-डिविजनल ऑफिसर , पथ नगर निगम के कनीय अभियंता और मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सहित कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। मानगो से पारडीह जाने वाली सड़क पर फ्लाईओवर के काम को जदयू के जिलाध्यक्ष एवं मानगो वासियों द्वारा सड़क पूरी तरह से बंद किए जाने के विरोध में रोक दिया गया था, जिसके बाद इस पर तीखी राजनीति शुरू हो गई थी। क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों के साथ यह बैठक की।

एक सप्ताह का ट्रायल और समाधान

बैठक में लिया गया निर्णय स्थानीय निवासियों और निर्माण एजेंसी दोनों के लिए राहत लेकर आया है।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फ्लाईओवर का काम भी जारी रहेगा, साथ ही रास्ते पर आने-जाने वाले लोगों को भी उस सड़क का उपयोग करने दिया जाएगा। विधायक ने बताया कि एक सप्ताह तक ट्रायल के रूप में फ्लाईओवर का काम भी होगा और स्थानीय लोग आना-जाना भी करेंगे।इस फैसले से उम्मीद है कि अब फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिना किसी बड़े अवरोध के तेजी से आगे बढ़ सकेगा, जबकि आम जनता को भी आवागमन में परेशानी नहीं होगी।

More From Author

जमशेदपुर: मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश, ड्रग्स-हथियार माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

रांची में क्रिकेट का चढ़ा खुमार: Ind vs SA वनडे मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहुंचीं, सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.