जमशेदपुर: मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने दिए कड़े निर्देश, ड्रग्स-हथियार माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

Spread the love

जमशेदपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गुरुवार को शहरी क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर) भी मौजूद रहे। इस दौरान शहर में बढ़ते आपराधिक मामलों पर चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

बैठक में तीन प्रमुख बिंदुओं पर विशेष कार्रवाई करने का आदेश दिया गया—

मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाते हुए ड्रग पैडलर्स के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए।

विशेष अभियान के माध्यम से अवैध हथियारों की बरामदगी सुनिश्चित की जाए।

लंबे समय से लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जाए।

एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन तीनों बिंदुओं पर की गई कार्रवाई की नियमित समीक्षा स्वयं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को वारंट व कुर्की के शीघ्र निष्पादन, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन कार्य में तेजी, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, तथा Citizen Portal, JOFS और CCTNS से जुड़े कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ानी होगी तथा अभियानों को और प्रभावी बनाना होगा। पुलिस प्रशासन ने साफ संकेत दे दिया है कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आने वाले दिनों में और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

More From Author

XLRI जमशेदपुर का एक्जीक्यूटिव एजुकेशन में विस्तार: बिज़नेस एनालिटिक्स और सीनियर लीडरशिप के दो नए सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च

मानगो फ्लाईओवर पर गतिरोध समाप्त: विधायक सरयू राय ने अधिकारियों संग की अहम बैठक, तय हुआ- ‘काम भी चलेगा, रास्ता भी खुला रहेगा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.