
सोनुवा : पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के तलसदा के पास गुरुवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां ‘राम बलराम’ नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस गुरुवार शाम को चक्रधरपुर से सोनुवा होते हुए गुदड़ी जा रही थी। हादसे में पांच यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन महिला यात्रियों की हालत गंभीर है।
नशे में धुत ड्राइवर और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस दुर्घटना का मुख्य कारण ड्राइवर की लापरवाही और बस की खराब कानूनी स्थिति थी।बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर नशे में धुत था, जिसके कारण सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क पर गुंडीदीरी और कोटगड़ा के बीच तेज रफ्तार में थी। तलसदा के पास ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बस का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट मार्च के महीने से ही फेल था। इसके बावजूद बस को खुलेआम सड़कों पर यात्रियों को भरकर चलाया जा रहा था।
घायलों को छिपाने की कोशिश, फिर सीएचसी में कराया गया भर्ती
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बस के मालिक ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को न मिल सके, इसलिए घायल यात्रियों का स्थानीय स्तर पर ही छिपकर इलाज कराया। स्थानीय लोगों के सहयोग से, गंभीर रूप से घायल तीन महिला यात्रियों सहित सभी घायल शुक्रवार दोपहर को सोनुवा के सीएचसी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।पुलिस अब बस के मालिक और ड्राइवर पर लापरवाही से वाहन चलाने और अवैध रूप से बस संचालन के मामले में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
