
जमशेदपुर:परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा इलाके में बीती रात एक बड़ी और गंभीर वारदात सामने आई है। यहां अभिषेक मेडिकल के मालिक राज किशोर सिंह के घर में कुछ नशेड़ियों ने जबरन घुसकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया, जिससे पूरे परिवार में दहशत का माहौल बन गया है।
परिवार को जान से मारने की धमकी
यह हमला अचानक हुआ, जिससे राज किशोर सिंह का परिवार सकते में आ गया।नशेड़ियों ने न केवल घर की वस्तुओं को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि घर के मालिक राज किशोर सिंह और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।इस अचानक हुए हमले से घर में और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी फरार
घटना के तुरंत बाद पीड़ित पक्ष ने परसुडीह थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी नशेड़ी फरार होने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार, इन नशेड़ियों द्वारा इससे पहले भी नशे की हालत में इलाके में उपद्रव किया जा चुका है, जिससे क्षेत्र में पहले से ही भय का माहौल है।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। परसुडीह थाना पुलिस आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है। इस घटना से सोपोडेरा के निवासियों में अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ गई है।
