जमशेदपुर में मौसम ने ली अचानक करवट: बारिश से भींगी लौंहनगरी, अगले 24 घंटे तक संभावना; कड़ाके की ठंड की वापसी के संकेत

Spread the love

जमशेदपुर:दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही जमशेदपुर के मौसम ने सोमवार को अचानक करवट ले ली। सुबह से ही आसमान में छाए बादलों के बीच शहर के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया।

सड़कों पर रेनकोट और छाते का सहारा

अचानक हुई इस मौसमी बदलाव से लोगों को अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना पड़ा।सड़कों पर लोगों को बारिश से बचने के लिए छाता और रेनकोट लेकर निकलते देखा गया।बारिश के कारण हवा में नमी बढ़ गई, जिससे लोगों को ठंड का अहसास भी हुआ।

बारिश के बाद कड़ाके की ठंड की आशंका

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक शहर के कुछ हिस्सों में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश थमने के बाद आसमान साफ होगा और उत्तर-पश्चिमी हवाओं का जोर बढ़ेगा, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद शहर में कड़ाके की ठंड वापस लौट सकती है।मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद लोगों ने गर्म कपड़े और ऊनी सामान निकालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आने वाली ठंड से निपटा जा सके।

More From Author

विश्व एड्स दिवस पर एनएसयू के छात्रों का जागरूकता संदेश: साकची में रैली और नुक्कड़ नाटक से फैलाई जागरूकता, एचआईवी से लड़ें, मरीज से नहीं’

मानगो में प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान पर बवाल: दुकानदारों के विरोध के चलते निगम टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ, ‘बिना विकल्प कार्रवाई गलत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.