विश्व एड्स दिवस पर एनएसयू के छात्रों का जागरूकता संदेश: साकची में रैली और नुक्कड़ नाटक से फैलाई जागरूकता, एचआईवी से लड़ें, मरीज से नहीं’

Spread the love

जमशेदपुर: विश्व एड्स दिवस (1 दिसंबर) के अवसर पर, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (NSU) के छात्रों द्वारा आज शहर के साकची इलाके में एक व्यापकजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम HIV/AIDS से संबंधित जागरूकता फैलाने और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से किया गया।

साकची के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरी रैली

रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं,एनसीसी और एनएसएस (NSS) यूनिट के सदस्यों, तथा फैकल्टी ने हिस्सा लिया।रैली साकची गोलचक्कर, मार्केट क्षेत्र, बस स्टैंड और आस-पास की मुख्य सड़कों से होकर गुजरी, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंच सके। प्रतिभागियों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर लिखे नारे प्रमुख रूप से ध्यान आकर्षित कर रहे थे “HIV से लड़ें, मरीज से नहीं”,”जागरूक रहें, सुरक्षित रहें,”एड्स को रोकना है, समाज को जागरूक बनाना है।छात्रों ने पूरे मार्ग में HIV संक्रमण के कारण, रोकथाम के उपाय और नियमित जांच की आवश्यकता से जुड़े नारे लगाए, जिसकी राहगीरों ने भी सराहना की।

नुक्कड़ नाटक से दूर की गई भ्रांतियां

रैली के साथ-साथ, साकची बाजार क्षेत्र में छात्रों ने एक भावनात्मक और प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से समाज में फैले मिथकों और गलतफहमियों को दूर करने पर जोर दिया गया। HIV कैसे फैलता है और कैसे नहीं फैलता (जैसे छूने, साथ बैठने या हाथ मिलाने से)।संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव न करने का संदेश।सुरक्षित संबंध, स्वच्छता और नियमित जांच की जरूरत पर बल।छात्रों ने उदाहरणों के जरिए स्पष्ट किया कि एचआईवी छूने, साथ बैठने, एक ही बर्तन से खाने या हाथ मिलाने से नहीं फैलता है। लोगों ने नाटक को ध्यान से देखा और छात्रों की पहल को सराहा।यह पूरा जागरूकता अभियान विश्वविद्यालय के सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि हर साल यूनिवर्सिटी इस तरह के जागरूकता अभियान चलाती है, ताकि युवा वर्ग समाज में सकारात्मक संदेश फैलाए और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए।

More From Author

पूर्व सैनिकों ने चलाया ‘राष्ट्र निर्माण’ अभियान: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और राष्ट्रीय चेतना संस्थान ने गांधी घाट पर महापर्व के बाद की सफाई, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जमशेदपुर में मौसम ने ली अचानक करवट: बारिश से भींगी लौंहनगरी, अगले 24 घंटे तक संभावना; कड़ाके की ठंड की वापसी के संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.