
झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो सराइकेला–खरसावां जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम से मुलाकात कर झारखंड आंदोलनकारियों के सम्मान, अधिकार और लंबित पेंशन भुगतान से संबंधित स्मार पत्र सौंपा।प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिले के कई चिन्हित आंदोलनकारी अब तक सम्मान और मूल अधिकारों से वंचित हैं। आंदोलनकारियों ने सरकार और प्रशासन से लंबित मामलों पर तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई।प्रतिनिधियों ने मांग की कि पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों को उचित सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए।जिन आंदोलनकारियों की पेंशन स्वीकृत हो चुकी है, उसका भुगतान अभी तक शुरू नहीं हुआ है।प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इन सभी मामलों में भुगतान तुरंत प्रारंभ कराया जाए।कई आंदोलनकारियों की पेंशन से जुड़ी फाइलें लंबित,अस्वीकृत या समीक्षा प्रक्रिया में हैं प्रतिनिधियों ने इन सभी फाइलों की शीघ्र समीक्षा कर पेंशन स्वीकृति सुनिश्चित करने की मांग की।प्रतिनिधियों ने जिले में दो ऐतिहासिक तिथियों पर विशेष आयोजन कर आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का आग्रह किया जिसमे 25 दिसंबर को वीर शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती और 3 जनवरी को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा का जन्मदिवस। इन दोनों अवसरों पर पूर्वी सिंहभूम के सभी झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानपूर्वक प्रशस्ति पत्र लंबित पेंशन भुगतान
प्रदान करने की मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल ने क्या कहा?
प्रतिनिधियों का कहना है कि झारखंड राज्य को अस्तित्व में लाने के लिए जिन लोगों ने संघर्ष, त्याग और बलिदान दिया, उन्हें सम्मानित करना प्रशासन और सरकार दोनों की नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलनकारी चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर सकते हैं।
