
बोकारो: बोकारो पुलिस ने एक बड़े अंतरप्रांतीय झपट्टामार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह विशेष रूप से ओडिशा से आकर झारखंड और बिहार के कई जिलों में आतंक मचाता था, आम लोगों के लिए खौफ और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। यह बड़ी सफलता बोकारो पुलिस को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान गांधीनगर थाना क्षेत्र में मिली।
अपराधी ओडिशा के जाजपुर के निवासी
बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों सदस्य ओडिशा के जाजपुर के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि यह गिरोह अपराध करने की नीयत से अंतरप्रांतीय दौरे पर निकलता था। ये पहले घूमकर किराए पर मकान लेते थे, फिर अपने शिकार को टटोलते थे। मौका मिलते ही अचानक झपट्टा मारकर माल लेकर चोरी की मोटरसाइकिलों से रफूचक्कर हो जाते थे। गिरोह ने झारखंड और बिहार के कई जिलों में अपने आतंक मचा रखे थे। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, इसकी जड़ें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और बिहार तक फैली हुई थीं।
भारी मात्रा में सामान और चोरी की बाइकें बरामद
पुलिस ने गिरोह के पास से भारी मात्रा में लूटा गया सामान जब्त किया है, जिससे कई कांडों का उद्भेदन हुआ है। पुलिस ने झपट्टा मारकर लूटे गए कई मोबाइल फोन और अन्य सामानों को जब्त किया। अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अलग-अलग नंबर प्लेट लगाकर चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।
एसटीएफ की सफलता
एसपी हरविंदर सिंह ने इस सफलता का श्रेय एंटी क्राइम चेकिंग और अपराधी तथा अपराधियों के खिलाफ बनाई गई एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को दिया, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह कर रहे थे।एसपी ने विश्वास व्यक्त किया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल कई लंबित कांडों का उद्भेदन हुआ है, बल्कि भविष्य में गिरोह की आपराधिक योजनाओं पर भी पानी फिरा है। पुलिस इस सफलता को एक बड़ी कामयाबी के रूप में मानती है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।
