
जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को जमशेदपुर सदर अस्पताल पहुंचकर एक अनूठी पहल की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सीधे ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में बैठकर मरीजों की जांच की और डॉक्टरों से मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली।
सदर अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे मंत्री
ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मीडिया से बात की और अपने निरीक्षण के अनुभव साझा किए । उन्होंने कहा कि मैं खुद ओपीडी लेने के लिए यहां आया हूं। मैंने मरीजों की जांच की, और पाया कि मरीज काफी संतुष्ट दिखे। मैंने उनकी बहुत सारी समस्याएं भी सुनीं। सदर हॉस्पिटल की बहुत अच्छी व्यवस्था है।”
सरकारी अस्पतालों को हाईटेक बनाने का लक्ष्य
मंत्री ने जनता से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा करने की अपील की।उन्होंने कहा, “आप लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं।”उन्होंने दोहराया कि सरकार राज्य के हर हॉस्पिटल को हाईटेक बनाएगी ताकि गरीब और आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।डॉ. अंसारी ने यह कदम सरकारी अस्पतालों के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाने और डॉक्टरों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया।
