बर्मामाइंस पार्किंग में अवैध वसूली के खिलाफ ड्राइवरों का प्रदर्शन: डिमना रोड पर जाम, ‘मेडिकल चेकअप’ के नाम पर जबरन ₹250 कैश वसूली का आरोप

Spread the love

जमशेदपुर: बर्मामाइंस स्थित पार्किंग में ड्राइवरों से अवैध रूप से नकद वसूली किए जाने के खिलाफ गुरुवार को जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के बैनर तले भारी संख्या में ड्राइवर सड़क पर उतर आए। गुस्साए ड्राइवरों ने पार्किंग गेट के बाहर जाम लगा दिया, जिसके कारण ट्रेलर, ट्रक समेत कई मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इस अचानक हुए विरोध प्रदर्शन से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

₹250 की अवैध कैश वसूली का आरोप

यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने आरोप लगाया कि बर्मामाइंस पार्किंग में ड्राइवरों से ‘मेडिकल चेकअप’ के नाम पर ₹250 रुपये जबरन कैश में वसूले जा रहे हैं।ड्राइवरों के अनुसार, यह शुल्क पूरी तरह से अवैध है और सरकार की किसी भी गाइडलाइन या आदेश में इसका उल्लेख नहीं है। इसके अलावा, मेडिकल टेस्ट के दौरान ड्राइवरों के शरीर से आवश्यकता से अधिक खून लिए जाने की भी गंभीर शिकायतें सामने आई हैं, जिससे ड्राइवरों में स्वास्थ्य संबंधी भारी आक्रोश है।

प्रतिदिन 8 हजार ड्राइवरों का शोषण

जयकिशोर सिंह ने बताया कि बर्मामाइंस से प्रतिदिन लगभग सात से आठ हजार ड्राइवर टाटा कंपनी के माल ढुलाई कार्य में लगे रहते हैं। इन सभी से कैश में वसूली की जा रही है।उन्होंने कहा कि अधिकतर ड्राइवर इस अतिरिक्त वित्तीय बोझ को वहन करने में सक्षम नहीं हैं। यूनियन अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह पूरा सिस्टम बिना किसी सरकारी आदेश के संचालित किया जा रहा है और प्रशासन की अंदेखी के कारण गरीब ड्राइवरों का शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है।ड्राइवरों ने चेतावनी दी है कि जब तक यह अवैध वसूली बंद नहीं होगी, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

More From Author

जादूगोड़ा UCIL हड़ताल: मृतक आश्रितों को नौकरी की मांग पर टकराव तेज, प्रबंधन ने जारी किया नो वर्क-नो पे नोटिस

मानगो में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, 11 केवी ट्रांसफॉर्मर में झुलसा मजदूर – हालत नाजुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.