जमशेदपुर में ₹12 लाख की चोरी का खुलासा: जे. एम. ए. स्टोर्स के कर्मचारी ने ही दिया था घटना को अंजाम, ₹8.91 लाख नकद बरामद

Spread the love

जमशेदपुर:बिस्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जे. एम. ए. स्टोर्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में हुई 12 लाख रुपये की चोरी के मामले में जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस बड़ी चोरी की घटना को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कंपनी के ही एक कार्यरत कर्मचारी रवि रंजन ने अंजाम दिया था।

सीसीटीवी और पूछताछ से हुआ खुलासा

चोरी की यह घटना 1 दिसंबर को ऑफिस परिसर में हुई थी, जहां अलमारी से नकद राशि गायब हो गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद बिस्टुपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कर्मचारियों से सघन पूछताछ का सहारा लिया।जांच के दौरान संदेह कंपनी के ही एक कर्मचारी रवि रंजन पर गहराया।पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी कर्मचारी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली।

₹8 लाख 91 हजार नकद बरामद

जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की बड़ी राशि बरामद कर ली है। आरोपी रवि रंजन की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल ₹8 लाख 91 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। शेष राशि (लगभग ₹3 लाख) के बारे में भी पूछताछ जारी है और उसकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई के बाद क्षेत्र के व्यवसायियों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है और उन्हें अपने कार्यालयों की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हुई है।

More From Author

जमशेदपुर में सांसद खेल महोत्सव का आगाज: मोहन आहूजा स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू, 600 बच्चों ने लिया हिस्सा

जमशेदपुर में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान बड़ा विवाद: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरिकेड धक्का देकर गिराया, पुलिस अधिकारी और मुंशी पर अभद्रता का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.