
जमशेदपुर/डालटेनगंज: जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) विभाग की टीम ने डालटेनगंज क्षेत्र के मेदिनीनगर निवासी बड़े व्यापारी प्रमोद अग्रवाल को ₹200 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग की गंभीरता को उजागर करती है।
ढाई करोड़ की पैनल्टी अदा, जांच जारी
जीएसटी विभाग ने प्रमोद अग्रवाल के खिलाफ गहन जांच शुरू की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।जांच के दौरान, आरोपी व्यापारी प्रमोद अग्रवाल ने ढाई करोड़ रुपये की पैनल्टी राशि अदा की।अधिकारियों ने आरोपी के पास से कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, कई रजिस्टर्ड बिल बुक और कच्चे चालान-पेपर समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जो घोटाले के साक्ष्य के रूप में काम करेंगे।आरोपी को एमजीएम अस्पताल में जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।जीएसटी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रमोद अग्रवाल पर चल रही जांच अभी जारी है। विभाग आगे भी सभी आवश्यक दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन की गहन छानबीन करेगा ताकि इस घोटाले में शामिल अन्य कड़ियों का पता लगाया जा सके। यह मामला जीएसटी चोरी के खिलाफ झारखंड में विभाग की एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
