
जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप शुक्रवार दोपहर एक बड़ी सड़क दुर्घटना होते-होते टल गई। साकची से मानगो की ओर जा रहा एक अनियंत्रित ट्रेलर अचानक सड़क किनारे खड़ी दो कारों और एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेलर की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन हाथी-घोड़ा मंदिर के पास पहुंचते ही चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया।अनियंत्रित ट्रेलर सीधे सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, पास में खड़ी एक बाइक भी ट्रेलर की चपेट में आकर नुकसानग्रस्त हो गई।सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त कार और बाइक में कोई भी व्यक्ति सवार मौजूद नहीं था। यदि वाहनों में लोग मौजूद होते, तो बड़ी जान-माल की क्षति की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
पुलिस जांच जारी, संकरी सड़क पर चिंता
घटना की सूचना मिलते ही साकची पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को किनारे कर यातायात को सामान्य कराया।पुलिस ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रेलर चालक से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि ट्रेलर कैसे अनियंत्रित हुआ—क्या यह तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ या फिर लापरवाही से ड्राइविंग के चलते। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी-घोड़ा मंदिर के आसपास सड़क का मोड़ संकरा है और भारी वाहनों के गुजरने के दौरान दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। लोग इस संवेदनशील क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
